Call Us: 9956983333, Whatsapp: 9956983333
Shadow

वास्तु अनुसार वेध दोष

वास्तु अनुसार वेध दोष
१. लोग मंदिर के निकट भवन का होना अच्छा मानते हैं | किन्तु वास्तुशास्त्र के अनुसार मंदिर के भवन की कुछ स्तिथियाँ दोषपूर्ण मानी जाती हैं |
अ. भवन की ऊँचाई से दोगुनी दूरी तक भवन के निकट, सामने अथवा पीछे मंदिर नहीं होना चाहिए |
ब. यदि भवन के सामने मंदिर है तो उसकी छाया भवन पर नहीं पड़नी चाहिए |
स. भवन के मुख्य द्वार के सामने मंदिर नहीं होना चाहिए |
२. भवन के निकट या मुख्य द्वार के सामने कीचड़ नहीं होना चाहिए |
३. पूर्व, उत्तर व ईशान कोण में कोई चट्टान या खम्भा नहीं होना चाहिए |
४. भवन के निकट दक्षिण या पश्चिम दिशा में कोई नदी , नाला नहीं होना चाहिए | 
५. भवन के निकट वृक्ष इतनी दूरी पर होने चाहिए, कि उनकी छाया भवन पर न पड़े |
६. भवन के मुख्य द्वार के सामने कोई बाधा नहीं होनी चाहिए | जैसे – दीवार, खम्भा, कब्र, कोई गली आदि| परन्तु यही इन बाधाओं के बीच में कोई मार्ग है तो इनका प्रभाव खत्म हो जाता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *