Call Us: 9956983333, Whatsapp: 9956983333
Shadow

रुद्राक्ष पहचान की असली विधि

नकली गौरीशंकर रुद्राक्ष , मुंह बंद किये गये रुद्राक्ष अथवा शिवलिंग , त्रिशूल और सांप आदि से युक्त नकली रुद्राक्षों की असली पहचान का तरीका निम्न है –

एक कटोरे में पानी को उबालें | उबलते हुए पानी में रुद्राक्ष को एक-दो मिनट के लिए रखें तथा कटोरे को चूल्हे से उतार कर ढक दें | दो-चार मिनट के बाद ढक्कन उतार कर रुद्राक्ष का दाना निकल लें | उसे गौर से देखें यदि रुद्राक्ष में जोड़ लगाया गया होगा तो वह फट जायेगा | यदि दो रुद्राक्षों को जोडकर गौरीशंकर रुद्राक्ष बनाया गया होगा तो वह अलग-अलग हो जायेंगे | रुद्राक्ष पर यदि शिवलिंग , त्रिशूल या सांप चिपकाये गये होंगे तो वो भी अलग हट जायेंगे | जिन रुद्राक्षों में सोल्यूशन भरकर मुख बंद किया गया होगा वो बंद किये गये मुख स्पष्ट दिखाई देने लगेंगे | ऐसे में यदि रुद्राक्ष प्राकृतिक रूप से कुछ फटा हुआ होगा तो वह थोडा और फट जायेगा | यदि बेर की गुठली को रुद्राक्ष बताकर दिया जा रहा है तो यह क्रिया करने से वह गुठली काफी मुलायम पड़ जाएगी | जबकि असली रुद्राक्ष में अधिक अंतर नही पड़ेगा |

यदि रुद्राक्ष की माला से रंग उतारना है तो थोड़े पानी में नमक डालकर उसमे माला दाल दें फिर उसे थोडा गर्म करें | तत्पश्चात वह माला निकाल कर सुखा लें | रंग काफी हल्का हो जायेगा | सामान्यतः रंग करने से रुद्राक्ष में कोई हानि नही होती |  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *