फेंगशुई वास्तु
फेंगशुई क्या है ?
चीन में जो वास्तु शास्त्र की पद्धति विकसित हुई उसे फेंगशुई कहा जाता है | फेंगशुई चीनी भाषा के दो शब्द फेंग और शुई से मिलकर बना है | जिसमे फेंग का अर्थ है "जल" और शुई का अर्थ है "वायु" |
फेंगशुई में "ची" की महत्ता है |
ची वह अदृश्य शक्ति है जो सभी निर्जीव और सजीव पदार्थों में पाई जाती है | निर्जीव पदार्थों में यह उस पदार्थ विशेष का निर्माण करती है | जबकि सजीव पदार्थों में यह प्राणऊर्जा के रूप में होती है | ची निराकार है अदृश्य है परन्तु अदभुत है |
यिन-यांग क्या है ?
प्रतिकूल और अनुकूल शक्तियां एकसाथ मिलकर उर्जाओं का निर्माण करती हैं | यिन और यांग ऐसी दो विरोधी शक्तियों का प्रतिनिधित्व करती हैं, जो अपनी निरंतर क्रियाओं से एक-दूसरे पर हावी होने का प्रयास करती हैं , जहाँ एक हावी हो जाती है, वहां असंतुलन हो जाता है | कोई एक ही वस्तु यिन भी हो सक...