Call Us: 9956983333, Whatsapp: 9956983333
Shadow

रुद्राक्ष का परिचय

रुद्राक्ष में ऐसी दिव्य शक्ति होती है जो मनुष्य की अज्ञात जीवन चेतना को प्रभावित कर सुख ,समृद्धि एवं शांति का मार्ग प्रशस्त करने में सक्षम है | वनस्पति जगत में रुद्राक्ष ही एकमात्र ऐसा फल है जो धर्म ,अर्थ ,काम ,मोक्ष प्रदान करने में प्रभावपूर्ण होता है | रूद्र का अर्थ है शिव और अक्ष का अर्थ है आँख.इन शब्दों के मेल से बना है रुद्राक्ष | रुद्राक्ष के ऊपर जो लकीरें बनी होती हैं उन्हें ही मुख कहा जाता है | मुख के आधार पर ही रुद्राक्ष का महत्व एवं प्रभाव आँका जाता है |जब कभी रुद्राक्ष आपस में जुड़े हुए होते हैं तो उन्हें गौरीशंकर अर्थात् शिव और पार्वती का रूप कहा जाता है |

रुद्राक्ष अनेकानेक चमत्कारिक प्रभावों से युक्त है.रुद्राक्ष के भिन्न-भिन्न मुखी फल भाग्योदय ,रोग निवृत्ति ,व्यापार वृद्धि ,भूत-प्रेत बाधा नाश ,संतान एवं पुत्र प्राप्ति ,चुनाव में जय-विजय प्राप्ति ,विवाह व्यवधान में निवृत्ति ,सफल व सुरक्षित यात्रा ,राजकीय कार्य व्यवधान की समाप्ति ,नौकरी में पदोन्नति ,सामाजिक प्रतिष्ठा ,आध्यात्मिक शक्ति इत्यादि के लिए कारक मने जाते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *