जन्मतिथि के आधार पर रुद्राक्ष धारण
जन्मांको का महत्व जिस प्रकार प्रत्येक व्यक्ति के जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में व्याप्त है उसी तरह भक्ति आराधना केक्षेत्र में भी इनका अपना एक विशिष्ट स्थान है | रुद्राक्ष योग ,भोग व मोक्ष के क्षेत्र में महत्वपूर्ण मने गये है | रुद्राक्षधारण के आधार बतलाये गये है ,यहाँ जन्मांको के आधार पर रुद्राक्ष धारण प्रस्तुत है | शक्ति एवं सुख –समृद्धि कीकामना हेतु भक्ति आराधना की सफलता में जन्मांकों के आधार पर रुद्राक्ष धारण कल्याणकारी हो सकता है |
जन्मांक -1 वाले व्यक्तियों को एक मुखी ,तीन मुखी ,ग्यारह मुखी तथा चौदह मुखी रुद्राक्ष माला धारण लाभप्रद रहती है| यह रुद्राक्ष जातक को धन ,शासन सत्ता,अधिकार एवं भौतिक सुखों की प्राप्ति कराता है |
इस जन्मांक वाले व्यक्तियों को सूर्योदय के पूर्व उठाना चाहिए तथा उगते हुए सूर्य के दर्शन करना भाग्यप्रद रहता है.समाज, राष्ट्र, संस्था इत्यादि के नेतृत्व सम्बंधित कार...