वास्तु- भूमि एवं भूखंड चयन
भवन के लिए भूखण्ड के आकार का चयन
भवन निर्माण के लिए विभिन्न आकार के भूखण्ड मिलते हैं | वास्तुशास्त्र अनुसार विभिन्न आकारों के भूखण्ड के गुण , दोष एवं फल का विचार किया जाना अत्यन्त आवश्यक है |
शुभ फलदायक आकार के भूखण्ड
१. वर्गाकार भूखण्ड :- जिस भूखण्ड की लम्बाई और चौड़ाई बराबर हो और उसके चारों कोण समकोण हों तो उस भूखण्ड को वर्गाकार भूखण्ड कहा जाता है | यह भूखण्ड भवन निर्माण के लिए सर्वश्रेष्ठ होता है | इस भूखण्ड पर भवन निर्माण कर निवास करने से धनलाभ व आरोग्य वृद्धि होती है |
२. आयताकार भूखण्ड :-जिस भूखण्ड की चार भुजाएं हों, आमने-सामने की भुजाएं बराबर हों तथा चारों कोण समकोण हों तो उस भूखण्ड को आयताकार भूखण्ड कहा जाता है | यह ध्यान रखें कि इस प्रकार के भूखण्ड की लम्बाई, चौड़ाई के दुगने से अधिक न हो | यह भूखण्ड भवन निर्माण के लिए श्रेष्ठ भूखण्ड ह...